पाकिस्तान में एक ट्रक और यात्री बस की भिंड़त, सात यात्री जिंदा जले

कराची। पाकिस्तान में बलाेचिस्तान प्रांत के तटीय राजमार्ग पर गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक और एक यात्री बस के बीच हुई भिंड़त के बाद बस में लगी आग में कम से कम कम सात यात्रियाें की झुलस जाने से माैत हाेने की खबर है।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार काे बलाेचिस्तान के मकरान तटीय राजमार्ग पर कुंड मालिर नाली उतराई के पास हुई, जहाँ गैस सिलेंडर से लदा ट्रक एक यात्री बस से टकरा गया, जिसके बाद बस में आग लगने से सात लोग ज़िंदा जल गए।

पुलिस और बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

मृतकाें के शवों को कराची के सोहराब गोथ स्थित एधी मुर्दाघर पहुँचाया गया है। पुलिस ने घटना के कारणाें की जाँच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना ट्रक की तेज़ गति के कारण हुई।

यह भी पढ़े : यूपी में शर्मनाक हरकत! जमीन पर सो रहा था युवक, बैंककर्मी ने चेहरे पर कर दिया पेशाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें