
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में शनिवार को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर सात लोगों की मौत गयी है, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना में दो सगे भाई भी शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
इस आपदा में पीड़ित परिवारों को तत्काल प्रभाव से सहायता देने के लिए राहत आयुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है।
बिजनौर में दो सगे भाई की मौत, तीन झुलसे
शामली के कैराना थाना के गांव नंगला राई निवासी सालून, पत्नी साजीदा, पुत्री नगमा, पुत्र जीशान और नाजिम के साथ मंडावार के मौजा खैरपुर में रहकर पलेज का काम करता है। उसने आशु राणा फार्म में अपने एक झोपड़ी डाल रखी है, आज पूरा परिवार उस झोपड़ी में सो रहा था। आकाशीय बिजली गिरने सालून का दोनों बेटे दस वर्षीय जीशान और 14 वर्षीय नाजिम की मौत हो गयी। जबकि सालून उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रुप से झुलस गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर झुलसे लोगों को मुजफ्फरनगर के भोपा में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायबरेली में एक अधेड़ महिला समेत दो की मौत
बेमौसम की बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गये हैं। मृतकों में नसीराबाद थाना क्षेत्र के बेवल निवासी छेदीलाल का बेटा सत्येंद्र(13) व पड़ोसी सभादीन का बेटा धीरज (12) शनिवार को गांव के बाहर जानवर चरा रहे थे कि अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें इलाज के दौरान सत्येंद्र की मौत हो गई, जबकि धीरज का अभी भी इलाज चल रहा है।
एक अन्य घटना जिले के गदागंज के गोविंदपुर माधव में हुई जहां दो महिलाएं खेत पर काम कर रही थी,अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला रामपाती (55) की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जांच करके मुआवजा देने का भरोसा दिया है।
बनारस, आजमगढ़ भदोही में एक-एक की मौत
बनारस के कपसेठी थाना क्षेत्र के रसूलहां गांव में शनिवार को 73 वर्षीय जगन यादव अपने परिवार की चार महिलाओं के साथ अपने खेत में कटे गेहूं का गठ्ठर बांध रहे थे। इसी दौरान शनिवार सुबह लगभग 09 बजे बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर जगन की मौके पर ही मौत हो गई, और चारों महिलाएं भी झुलस गई। उनकी चीख पुकार सुन आसपास मौजूद किसान मौके पर पहुंचे और झुलसी महिलाओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भदोही गोपीगंज चकमांधता गांव निवासी 52 वर्षीय सजावल यादव अपने भाई गिर्दावल यादव और लालचंद्र साथ घर के पास ही जानवर चरा रहा था। इसी दौरान आकाशी बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर सजावल यादव की मौत हो गयी। जबकि दोनों भाई गंभीर रुप से झुलस गये। इन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र स्थित टंडवाखास गांव में रहने वाली 18 वर्षीय आरती पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरती बीए प्रथमवर्ष की छात्रा थी।
मीरजापुर में चार लोग झुलसे
हलिया थाना क्षेत्र स्थित देवरी दक्षिण गांव में रहने वाली माला चौरसिया (40) शनिवार की सुबह मवेशियों को भूसा डाल रहा था। अचानक तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने वह गंभीर रुप से झुलस गया। इसके अलावा गजरिया गांव निवासी लालमनी कोल (45) व पत्नी राजकली कोल (40) व पार्वती (17) पुत्री रमेश आकाशीय बिजली की चपेट में आने गंभीर झुलस गए है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मरीजों का हाल जानने के लिए एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल व सांसद प्रतिनिधि विकास कुमार सोनकर स्वास्थ्य केंद्र पर पंहुचकर जानकारी लिया। चिकित्सा प्रभारी हलिया डा. अभिषेक जायसवाल ने बताया कि हालत सामान्य है इलाज चल रहा है।
बोले राहत आयुक्त
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई जनहानि पर राहत आयुक्त संजय गोयल ने कहा है कि जिन जिलों में आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में आने से जिन लोगों की मौत हुई है। इन जिलों के जिलाधिकारी पीड़ित परिवार को तत्काल प्रभाव से राहत पहुंचायें।










