बहराइच : कांवड़ यात्रा में दिखा आस्था और सेवा का संगम, नगर पंचायत की व्यवस्थाओं की सराहना

बहराइच : सावन मास की शिवभक्ति के रंग में रंगा रुपईडीहा नगर बुधवार की शाम एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बना, जब शिवपुर तकिया घाट सरयू नदी से जल लेकर निकले लगभग 3000 कांवड़िए बोल बम की गूंज के साथ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां कांवरियों ने रात्रि विश्राम किया और गुरुवार की भोर में नेपालगंज के प्रसिद्ध बागेश्वरी मंदिर में जलाभिषेक कर जुंगे महादेव को जल समर्पित किया।

लेकिन इस पूरे आयोजन को खास बनाया नगर पंचायत रुपईडीहा की अभूतपूर्व व्यवस्थाओं ने, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। कांवड़ यात्रा को लेकर नगर पंचायत ने व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं कीं। नगर क्षेत्र में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया ताकि कांवरिए अपनी यात्रा की यादें संजो सकें। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की गई। महर्षि कश्यप चौक सेंट्रल बैंक चौराहा के निकट जलपान केंद्र स्थापित किया गया, जहां कांवरियों को जल और अल्पाहार उपलब्ध कराया गया। नहर से लेकर मंदिर तक कांवरियों के गुजरने से पूर्व सड़क पर पानी का छिड़काव किया गया। साथ ही मार्ग की सफाई और चूना छिड़काव भी सुनिश्चित किया गया।

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शांति, सुरक्षा और यातायात नियंत्रण में शानदार तालमेल दिखाया। पूरे नगर में श्रद्धा के साथ अनुशासन भी देखने को मिला। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य, प्रतिनिधि डॉ. अश्विनी वैश्य, अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव, नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी, रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय कुमार आदि ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

सर्वधर्म समभाव की मिसाल बने चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. अश्विनी वैश्य

नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. अश्विनी वैश्य की यह पहल नगर को नई पहचान दे रही है। चाहे कांवड़ यात्रा हो या ईद, बकरीद, होली या दीवालीहर समुदाय के पर्वों पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना उनकी कार्यशैली की खासियत बन चुकी है। यही कारण है कि हर वर्ग का नागरिक उनके प्रयासों की सराहना कर रहा है।


ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें