गरीबों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा- सूर्यप्रकाश

कम्बल वितरित करते सूर्य प्रकाश 

कूरेभार-सुलतानपुर

जनपद के कूरेभार विकास खंड के सेउर चमुरखा गांव के समाज सेवी व ग्राम प्रधान सूर्यप्रकाश ‘सोनू सिंह’ द्वारा अपने निजी आवास पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए गरीबों को कंबल व मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि, गरीबों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है और गरीबों की सेवा से जो शान्ति व मन को सुकून मिलता है उसको शब्दो मे बयां करना कठिन है। इस मौके पर रामबहादुर सिंह, बम बहादुर सिंह,  शशि श्रीवास्तव, राम हेतु पाल, रामतेज चौहान, वीरेन्द्र मास्टर, पंकज सिंह, संजय सिंह समेत मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन