
प्रयागराज : निवर्तमान लोकसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री, लोकप्रिय जननेत्री, शिक्षाविद् व प्रखर समाजसेविका प्रोफेसर श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी का जन्मदिन समारोह जसरा के ईश्वरदीन छेदीलाल प्रांगण में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ, भक्ति संगीत और प्रसाद वितरण के बीच उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि रीता बहुगुणा जोशी का राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने नारी सशक्तिकरण से लेकर समाज के वंचित, पीड़ित और जरूरतमंद वर्ग की आवाज़ बनकर जो भूमिका निभाई है, वह अतुलनीय है। उनके व्यक्तित्व और कार्यों ने समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया है।
इस दौरान दूरदराज से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम में प्रयागराज, मेजा, कोरांव, कौंधियारा, जसरा, बड़ा, नारीबारी व शंकरगढ़ से भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, मेरे पिताजी कहा करते थे कि राजनीति व्यवसाय नहीं बननी चाहिए। मैंने वही सिद्धांत अपनाया है। मैं राजनीति किसी पद की लालसा से नहीं करती, बल्कि जनसेवा मेरी प्रेरणा है। मैं मौसमी नेता नहीं हूं, जो केवल चुनाव में दिखे। यमुनापार के लोगों से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है। मेरा घर हमेशा आपके लिए खुला है, आपका स्नेह ही मेरी असली ताकत है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, संत प्रसाद पांडेय, जय बाबू गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, महेंद्र शुक्ला, संतोष त्रिपाठी, मणिशंकर जी, आनंद जायसवाल, वंदना सिंह, सचिन श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, आलोक गुप्ता, अनूप केसरवानी, विपिन गुप्ता, रामजतन बंसल, चंद्रमणि मिश्रा, शिवराम सिंह परिहार, नीरज शुक्ला समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/
राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/