जौनपुर : कांवरियों के लिए लगाया गया चिकित्सा सेवा शिविर

जौनपुर : रामलीला मैदान में सर्व वैश्य समाज द्वारा कांवरियों के लिए चिकित्सा शिविर, जलपान एवं भंडारे का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष राजकुमार नेता, मुख्य सलाहकार आलोक कुमार गुप्ता पिंटू एवं संरक्षक ने फीता काटकर किया।

डॉ. राजेश सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, फार्मासिस्ट हरिकेश यादव एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा 560 कांवरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। चिकित्सकों द्वारा कांवरियों के पैरों में पड़े छालों पर दवा लगाई गई। इसके साथ ही यात्रा के दौरान उन्हें उचित खानपान की सलाह भी दी गई।

प्रयागराज से जल भरकर सुजानगंज गौरी शंकर मंदिर जाने वाले कांवरियों के लिए सर्व वैश्य समाज द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें फल, नींबू व लीची शरबत, चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई तथा उनके रुकने की भी व्यवस्था की गई। शिविर में बड़ी संख्या में शिव भक्तों की सेवा की गई।

लंबी दूरी पैदल तय करने के कारण सैकड़ों शिव भक्तों के पैरों में छाले पड़ गए थे। भीषण गर्मी में भी शिव भक्तों की आस्था भारी पड़ रही है। बीच-बीच में भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गई।

इस अवसर पर वरुण गुप्ता, सहयोगी प्रभाकर गुप्ता, मनोज जायसवाल, निशु केसरी, विक्की गुप्ता, रंजीत भोज्यवाल, अंकित जायसवाल, राजीव जायसवाल, इंजी. उमाशंकर गुप्ता, विपिन जिम्मी, रवि गुप्ता, उमाकांत केशरी, जितिन अग्रवाल, रामकृष्ण अग्रवाल, नागेंद्र मोदनवाल, विपिन ऊमरवैश्य जिम्मी, जय श्रीवास्तव, जितेंद्र अग्रवाल, सी.के. ऊमरवैश्य, रूपेश उमरवैश्य, सुजीत मोदनवाल, राजकुमार जायसवाल उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/

राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज