मजरा कछपुरा में जलभराव की गम्भीर समस्या, अधिकारी बेखबर

भास्कर समाचार सेवा इटावा। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नोधना के मजरा कछपुरा के ग्रामीण जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने की वजह से परेशान हैं। घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता है। गंदगी के बीच लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है ।उधर संक्रमण की संभावना भी बड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत से लेकर खंड विकास अधिकारी से समस्या के बारे में बताया लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया।
ग्राम कछपुरा स्थित दीपेंद्र के घर से सुमित नारायण के घर तक जाने वाली 150 मीटर लंबी गली में जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी चंद्रप्रकाश व सुमित नारायण का कहना है। की मुख्य सड़क से जोड़ने वाली उक्त मार्ग में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ ना होने के कारण लोगों को उक्त परनाले के गंदे पानी से होकर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियों द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता ग्रामीणों के मुताबिक समस्या के समाधान को लेकर पंचायत सचिव से लेकर ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। ग्राम प्रधान लल्लू सिंह का कहना है कि गंदे पानी की निकासी को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन समाधान नहीं हुआ है इस बार कार्य योजना में गली को भेजा गया है। सफाई कर्मचारियों के नियमित सफाई करने के लिए कहा गया है। वही एडीओ पंचायत श्याम बरन राजपूत ने बताया की निरीक्षण करते हुए परेशानी को दूर कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप