
झांसी। देर रात नीले बक्से में मिले महिला के शव के कुछ टुकड़े ओर आग से जलकर लाश की राख मिलने से सनसनी फैल गई। टैक्सी चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नीले बक्से को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामला थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के ब्रम्ह नगर का है। जानकारी के मुताबिक देर रात एक टैक्सी चालक ने मिनर्वा चौराह स्थित पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने उसे यह नीले रंग का बक्सा उसे मिनर्वा चौराहे पर छोड़ने के लिए ब्रम्ह नगर से बुक किया ओर वह उसकी टैक्सी के पीछे पीछे आ रहा था। रास्ते से वह गायब हो गया। लेकिन बक्से से पानी बहने ओर दुर्गंध आने पर उसे शंका हो रही है। इस सूचना पर नवाबाद थाना ओर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ने जैसे ही बक्सा खोला तो पुलिस के होश उड़ गए। उस बक्से के अंदर एक महिला की लाश के कुछ टुकड़े बचे थे, बाकी जली हुई लाश की राख रखी थी।
टैक्सी चालक से पूछताछ करने के बाद सीपरी बाजार थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सीपरी बाजार थाना पुलिस में बक्सा ओर लाश को कब्जे में ले लिया ओर टैक्सी चालक की निशानदेही पर ब्रम्हनगर पहुंची। जहां पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतक महिला का नाम प्रीति है। वह रिटायर्ड रेल कर्मी रामसिंह के साथ किराए के मकान में रहती थी। नन्दन पुरा निवासी रिटायर्ड रेल कर्मी रामसिंह परिहार की यह तीसरी महिला पत्नी के रूप में रहती थी। बताया जा रहा है कि महिला की हत्या करीब एक सप्ताह पूर्व कर दी गई ओर हत्यारोपी घर के अंदर ही मृतक महिला के शरीर को काट काट कर आग से जलाकर राख करता रहा। थोड़ा का शव बचने पर वह उसे ठिकाने लगाने के लिए देर रात नीले बक्से में रखकर एक टैक्सी चालक को बुलाया की उसे यह बक्सा मिनर्वा तक ले जाना है, इस बक्से में उसने अंदर लाश के टुकड़े ओर उसकी जली राख तथा पानी भर रखा था। टैक्सी चालक बक्सा टैक्सी में रखकर मिनर्वा की ओर चल दिया पीछे पीछे हत्यारोपी रामसिंह भी आ रहा था। रास्ते से वह गायब हो गया। मामला संदिग्ध लगने ओर बक्से से दुर्गंध आने तथा पानी निकलने पर टैक्सी चालक ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर यह पूरा राज खुला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही दो आरोपी हिरासत में है। जल्द खुलासा होगा।











