
Youth Beaten to While Meeting Female Friend: हिमाचल प्रदेश के बंजार उपमंडल के गाड़ा गुशेणी क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक दीपक झा की बेरहमी से पिटाई कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले दीपक झा चंडीगढ़ से टैक्सी लेकर अपनी महिला मित्र से मिलने बंजार आए थे।
जानकारी के अनुसार, दीपक के पहुंचते ही महिला के पति और कुछ ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। पहले बाहू क्षेत्र में उसे पीटा गया, उसके बाद गाड़ा गुशेणी ले जाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से मारा गया। इस दौरान दीपक की महिला साथी को भी जबरन बाहर निकालकर पीटा गया और गांव में ले जाया गया।
घटना के बाद टैक्सी चालक ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दीपक को पहले बंजार अस्पताल और फिर कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मामला और भयंकर तब हुआ जब सात जनवरी को दीपक युवती को वापस लाने गाड़ा गुशेणी पहुंचे। दो बाइकों पर सवार आरोपियों ने उसे घेर लिया और फिर से बेरहमी से पीटा। आरोपियों के बीच सचिन और बिट्टू के नाम सुनाई दिए। बाद में दीपक को उसकी ही टैक्सी में बैठाकर वहां से भगा दिया गया।
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ जारी है। बंजार एसडीपीओ मदन लाल कौशल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। महिला साथी का उपचार ढालपुर अस्पताल में चल रहा है।
घटना इलाके में सनसनी फैलाने वाली और भीड़ द्वारा की गई हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।














