लालघाटी के अवैध स्नूकर क्लब में सनसनीखेज वारदात, युवक पर जानलेवा हमला

भोपाल : भोपाल के लालघाटी इलाके में देर रात तक अवैध रूप से चल रहे एक स्नूकर क्लब में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दो बदमाशों ने एक युवक पर नुकीले हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना कोहेफिजा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लालघाटी स्थित स्नूकर क्लब में फरदीन नामक युवक पर अमन और जिब्रान नाम के दो भाइयों ने हमला किया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों और फरदीन के बीच पुराना विवाद चल रहा था, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया। हमले में फरदीन के सिर पर गंभीर चोट आई है। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर फरदीन की जान बचाई।करीब रात डेढ़ बजे हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में हमलावरों की करतूत साफ तौर पर देखी जा सकती है।
इस पूरे मामले ने एक बार फिर प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह उठ रहा है कि देर रात तक स्नूकर क्लब कैसे खुला था। सूत्रों का दावा है कि क्षेत्र में देर रात तक स्नूकर क्लब संचालित करने के लिए पुलिस से ‘सेटिंग’ की जाती है।फिलहाल कोहेफिजा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढे़ – फतेहाबाद में दो सड़क हादसे, रतिया में युवक की मौत, एक घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें