होमगार्ड और चांद मिया हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा,


प्रेम संंबंधो को लेकर की गई थी दोनो की जानें

एसपी ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कासगंजI यूपी के कासगंज से रिश्तों को कलंकित करने की एक ऐसी दांस्ता सामने आई है , जिसके बाद आपका दोस्ती जैसे पवित्र लफ्ज से भरोसा ही उठ जाएगा।कासगंज एसपी ने जब प्रेस वार्ता कर अक्टूबर माह में हुए होमगार्ड हत्याकांड का खुलासा किया तो एक ऐसी कहानी निकल कर आई , जिसमें पहले बेटी फिर माँ की अय्याशी ने दो जिंदगियों को लील लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आपको बता दें ये पूरा मामला कासगंज जनपद सदर कोतवाली क्षेत्र का है , यहां का रहने वाला 19 वर्षीय चाँद मियां पुत्र रहीस के गांव ढिलावली निवासी मदनलाल उर्फ पुत्तन की बेटी से अवैध संबंध थे , जिसके चलते मदनलाल ने अपने दोस्त बुध्दसेन के साथ मिलकर जुलाई 2021में लोकलाज के कारण चांद मियां की शराब पिलाकर , पत्थर के प्रहार से हत्या कर दी और शव को काली नदी में बहा दिया।
चूंकि घटना में पुत्तन के साथ बुध्दसेन भी शामिल था , जो यूपी पुलिस में होमगार्ड था , के अवैध संबंध आरोपी मदनलाल उर्फ पुत्तन की पत्नी मूर्ति देवी से हो गए , जिसकी भनक लगने पर मदनलाल ने इसका विरोध किया।
आरोपी की मानें तो उसके विरोध का बुध्दसेन पर कोई असर नहीं हुआ और उसने धमकी दी कि अगर उसने (मदनलाल) ने उसे घर आने से रोका , तो वो चांद मियां हत्याकांड का पर्दाफाश कर देगा। जिसके बाद आरोपी मदनलाल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर होमगार्ड बुध्दसेन को खेत ओर बुलाया जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी ।फिलहाल पुलिस ने दोनों हत्याओ का खुलासा करते हुए आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है और हत्यारे दंपति को जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें