
- महंगे शौक पूरे करने के लिए दोस्तों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम
फतेहपुर । हुसैनगंज कस्बे से अपहरण कर फिरौती लेने के बाद छोड़े गए ब्यापारी अपहरण कांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आठ अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त दो बाइके, एक कार, अवैध तमंचे मय जिंदा व खोखा कारतूस व जेवरात समेत नगदी बरामद किया है। आरोपियों में कुछ छात्र भी हैं जिन्होंने महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।
बता दें कि ब्यवसाई सन्दीप गुप्ता पुत्र स्व० श्रीकृष्ण गुप्ता निवासी लखनऊ बाईपास सदर कोतवाली, हुसैनगंज कस्बे में कापी किताब, स्टेशनरी व जूता चप्पल की थोक की दुकान चलाते हैं। जो बीती 31 दिसम्बर की रात को दुकान बंद कर घर जा रहे थे, जिनका अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने बीच रास्ते से अपहरण कर लिया, और उनके स्वजनों से बतौर फिरौती 10 लाख पचास हजार की नगदी लेकर छोड़ा था जबकि व्यापारी की एक सोने की अंगूठी, चेन व मोबाइल भी छीन लिया था।
भुक्तभोगी ब्यवसाई ने पुलिस को लिखित तहरीर दी थी, पुलिस भुक्तभोगी ब्यवसाई की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुक़द्दमा दर्जकर मामले की जांच पड़ताल व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी थी, एसपी धवल जायसवाल ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस, हुसैनगंज, कोतवाली टीम को लगाया था, टीमें अभियुक्तो की सुरागरशी में जुटी थी, इसी दौरान पुलिस ने एक कार व दो बाइको में सवार संदिग्धों को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोशाला रोड हंडिया सलेमाबाद के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम हर्षित सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम छेउका थाना हुसैनगंज, दीपक उर्फ गोलू सोनी पुत्र सन्तोष निवासी पुरानी बाजार कस्बा व थाना हुसैनगंज, विकास सिंह उर्फ छोटू उर्फ नेता पुत्र निर्भय सिंह निवासी ग्राम पूरे नोखेराम का पुरवा बेहटा कला थाना लालगंज जिला रायबरेली, शिवेंद्र उर्फ अभय बाजपेयी पुत्र अनिल बाजपेई निवासी ग्राम ऊपरोक्त, बाबू सिंह उर्फ अंश सिंह पुत्र अवनीश कुमार निवासी डाकघर के पीछे कस्बा व थाना हुसैनगंज, मोहित उर्फ मनोज पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम गोवर्धनपुर थाना हुसैनगंज, जीतू रैदास पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम दौलतपुर थाना हुसैनगंज, शिवा उर्फ अभिनाश पुत्र रामबाबू निवासी चन्दनापुर थाना हुसैनगंज बताया है, अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने फिरौती में ली गई रकम में सात लाख की नगदी, एक सोने की अंगूठी, चेन, 4 अदद तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक अदद लग्जरी कार, दो अदद बाइकें भी बरामद किया है।
अभियुक्तो ने ब्यवसाई के अपहरण व फिरौती लेकर छोड़ने की वारदात भी कबूली है। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व घटना के खुलासे को लेकर एसपी धवल जायसवाल ने पत्रकारों से वार्ता की। जिन्होंने अभियुक्तो की गिरफ्तारी को अपराध नियंत्रण में जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी करार दिया है।
पुलिस ने सभी अभियुक्तो को सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। अभियुक्ततो की गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी विनोद यादव, सदर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, हुसेनगंज थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह, सर्विलांस प्रभारी व उनके हमराही शामिल रहे।
वारदात के सफल अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी से खुश होकर ब्यापारियों ने एसपी धवल जायसवाल समेत उनकी पूरी पुलिस टीम को साभार धन्यवाद देते हुए, एसपी को फूलों की माला व शाल पहना प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है।