
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। पीजीआई थाना क्षेत्र के उतरेठिया इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कानपुर का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी रामबिलास ने प्रदीप पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में युवक को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच करती हुई
घटना की जानकारी मिलते ही पीजीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या विवाद की आशंका जताई जा रही है। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस हत्या की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी साउथ रलापल्ली वसंथ कुमार और एसीपी गोसाईगंज ऋषभ यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल की। अधिकारियों का कहना है कि दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने ही हत्या की थी, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा युवक ही हत्या का आरोपी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, आरोपी युवक अमेठी जनपद का निवासी बताया जा रहा है।










