रेलवे यार्ड के पास अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से मची सनसनी: जांच में जुटी पुलिस

अररिया, बिहार। कटिहार जोगबनी रेलखंड में बथनाहा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे यार्ड में गुरुवार दोपहर अज्ञात अधेड़ का पड़ा हुआ शव मिला,जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।शव पड़े होने की सूचना बथनाहा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को दी गई,जिन्होंने जोगबनी स्थित जीआरपी थाना को इसकी सूचना दी।

सूचना के बाद जोगबनी रेल थाना से जीआरपी के अधिकारी और बल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजवाया।शव को शिनाख्त नहीं हो पाई है।ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि अधेड़ की अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण हृदयाघात से उनकी मौत हुई हो।मामले को लेकर रेलवे पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें