पानीपत में रेलवे ट्रेक पर शव मिलने से फैली सनसनी

पानीपत में दीवाना फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। समालखा जीआरपी चौकी प्रभारी जसबीर के अनुसार शुक्रवार सुबह रेलवे कर्मचारी रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान खलीला फाटक के पास रेलवे लाइन पर एक क्षत-विक्षत शव दिखा। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने तुरंत रेलवे चौकी समालखा को इस बारे में सूचित किया। मृतक की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच है। उसके एक हाथ पर अंग्रेजी में ‘संजय’ लिखा है और बाजू पर बाज का टैटू बना हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के सभी थानों को सूचित कर दिया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई