बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव मे मासूम की लाश मिलने से गांव में सनसनी

इमरान खान
बरेली। अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव खटेटा में एक मासूम की लाश बरामद की गई वही युवती की लाश की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था वही पुलिस मामलें की छानबीन करने में जुट गई थी। जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव खटेटा निवासी श्याम सिंह यादव की बेटी आरती अपने रिश्तेदार रामरतन के यहां शादी में गई थी।

वही शादी में आरती को लोगों ने खाना खाते हुए देखा उसके बाद आरती को किसी ने नहीं देखा। वही गांव वालों ने सुबह यूकेलिप्टस के पेड़ के पास आरती की लाश को देखा। लाश को देखकर आस पास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था इस दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडये व एसपी ग्रामीण  संसार सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। वही परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें