सनसनी : नहर में डूबे व्यक्ति की मिली लाश

मिहींपुरवा/बहराइच l थाना मोतीपुर अंतर्गत हंसूलिया ग्राम सभा के तीरथ पुत्र टेगन उम्र 35 वर्ष 30 जनवरी को नहर में नहाते वक्त पैर फिसल जाने की वजह से डूब गया था इसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी तीरथ का पता नहीं चला था l कई दिन तक लोग नहर में खोजते रहे परंतु  नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने उसकी आस छोड़ दी परंतु आज रविवार 6 फरवरी को सुबह नहर में उसकी लाश तैरती हुई दिखाई दी l राहगीरों ने जब देखा तो परिवार एवं पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से नाव से लाश को बाहर निकलवाया तथा पंचनामा पंजीकृत कर लाश पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है l तीरथ के परिवार में काफी शौक व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें