खेत में नर कंकाल मिलने से मची सनसनी : शिनाख्त में जुटी पुलिस

गजरौला, पीलीभीत। गन्ने के खेत में नर कंकाल पड़ा होने की सूचना पर सनसनी फैल गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मानव अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर नौगवां के खेत में मानव कंकाल मिला है, यह ग्राम कल्याणपुर नौगवां के डा0 रामौतार के खेत में मानव कंकाल पड़ा था।

सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर मानव कंकाल के साथ मिले कपड़ों के आधार पर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, उसके बाद गांव कल्याणपुर की ही गंगादेई पत्नी ईश्वरी प्रसाद ने पति ईश्वरी प्रसाद पुत्र झम्मनलाल उम्र करीब 38 वर्ष के रूप में शिनाख्त की, उन्होंने बताया कि पति ईश्वरी प्रसाद गांव से अचानक गायब हो गए थे।

खेत में पड़ी पैंन्ट आदि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है पति ईश्वर प्रसाद का कंकाल हो। वह तीन माह पूर्व घर से कहीं चले गए थे। काफी खोजबीन की गई और उसके बाद थाना गजरौला में 11 नवंबर 2024 को गुमशुदगी पंजीकृत कराई है। फिलहाल मौके पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस ने पंचायतनामा आदि की कार्रवाई करते हुए मानव अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत