भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/पानीगांव। थाना जमुनापार की पानीगांव चौकी क्षेत्र स्थित शिवा ढाबे के समीप शनिवार की सुबह खाली पड़े खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह चौकी प्रभारी अशोक कुमार को सूचना मिली की शिवा ढाबे के समीप खाली पड़े खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। इस बीच सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक व कोतवाली प्रभारी महाराज सिंह भाठी भी मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त गजेंद्र सिंह पुत्र सोरेन सिंह उम्र करीब 44 वर्ष निवासी कनिकपुर थाना वागवाला जिला एटा के रूप में की है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया की मृतक दो माह से क्षेत्र में किराए पर रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। क्षेत्रवासियों से पता चला है कि कुछ दिनों से वह शराब का अधिक सेवन करता देखा गया है।
चेहरे पर खरोच के निशान मिले है। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।