वरिष्ठ पत्रकार जैकब मैथ्यू अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित

बिहार के राज्यपाल ने किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

दिल्ली। पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित करने वाले सीनियर जर्नलिस्ट जैकब मैथ्यू को जहां पूर्व में बेहतर कार्य करने पर सम्मान से नवाजा गया था। वही दिल्ली के होटल ताज में बिहार के राज्यपाल ने मिथिला अटल सम्मान से सम्मानित करने का कार्य किया गया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कई अहम जिम्मेदारियां निभाते हुए वर्तमान में एक नेशनल टीवी चैनल में कार्यरत जैकब मैथ्यू को राज्यपाल ने सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि वर्ष 2023 के अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित किए गए जैकब मैथ्यू ने सभी मेहमानों का सम्मानित करने पर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में इंसानियत व मानवता की पिछले 30 वर्षो से सेवा करने के लिए सीनियर जर्नलिस्ट जैकब मैथ्यू को इस सम्मान से नवाज़ा गया है। अटल भारत फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में हर वर्ष अलग अलग क्षेत्रों से चुने गए विशिष्ट लोगों को दिया जाता है। इस वर्ष दिल्ली के होटल ताज पैलेस में हुए इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के माननीय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर रहे। गौरतलब है कि अपने पत्रकारिता जीवन में जैकब मैथ्यू ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई संस्थानों जैसे (दुनिया विज़न)(फ्रेंच टीवी)(ANI) (Reuters) (CNN-IBN) (इंडिया टीवी)(न्यूज़ 24) में अपनी सेवा दी हैं।

वर्तमान में जैकब मैथ्यू टीवी9 के साथ जुड़े हैं। लगातार दूसरे वर्ष जैकब मैथ्यू ने प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया है। 2022 में इन्हे उड़ीसा के राज्यपाल के हाथों शख्सियत पुरस्कार दिया गया था। इस दौरान सीनियर जर्नलिस्ट जैकब मैथ्यू ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पत्रकारिता के जीवन में मुझे जिस तरह मेरे उत्कृष्ट कार्य करने पर बेहतर कार्य करने के दौरान सम्मानित करने का कार्य किया गया है। मैं सभी सम्मानित लोगों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा। मेरा प्रयास होता है कि मैं इंसानियत और मानवता को ध्यान में रखते हुए निस्वार्थ सेवा भाव से अपने पत्रकारिता के अनुभव के साथ जनता की सेवा करता रहूं और मैं यह कार्य करता रहूंगा। एक बार में सभी सम्मानित माननीय का दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे