
- जिलाध्यक्ष मुखपाल पाल सहित भाजपाइयों ने दी बधाई
- भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता से हुई जीत : जिलाध्यक्ष
फतेहपुर । जिला पंचायत ऐंझी वार्ड नं० 30 के निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई सीट पर जिला पंचायत सदस्यों ने आम सहमति से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओम मिश्रा पुत्र स्व० इंद्र किशोर मिश्रा निवासी ग्राम चुरियानी के नाम पर मोहर लगा दी, जिसके पश्चात श्री मिश्रा को ऐंझी वार्ड से निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुना गया।
हालांकि इससे पूर्व चार लोगों ने इस सीट पर नामांकन का पर्चा भरा था जिसमें दो प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हो गए जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के प्रयास से एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापसी ले लिया। जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम मिश्रा निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बन गए।
जिनका भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं समेत सभी जिला पंचायत सदस्यों ने फूल माला पहना स्वागत करते हुए बधाई दी। श्री मिश्रा के निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुने जाने पर जिलाध्यक्ष भाजपा मुखलाल पाल ने भी बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं समेत जिला पंचायत सदस्यों का आभार ब्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने सत्य निष्ठा के साथ क्षेत्र के सर्वागींण विकास की बात कही है।