3.70 करोड़ के गबन मामले में आरोपी सीनियर बैंक मैनेजर न्यायिक हिरासत में भेजा

शिमला। राजधानी शिमला में बैंक ऑफ बड़ौदा की कसुम्पटी शाखा में हुए करोड़ों रुपये के गबन के मामले में गिरफ्तार सीनियर मैनेजर अंकित राठौर को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अब अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

अंकित राठौर बैंक ऑफ बड़ौदा की कसुम्पटी शाखा में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। उसके खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल मैनेजर ने पुलिस थाना छोटा शिमला में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने एपीएमसी शिमला एंड किन्नौर के बैंक खाते से 22 और 27 अगस्त को करीब 3.70 करोड़ रुपये की राशि बिना अनुमति के एक खाते में ट्रांसफर कर दी थी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने इस राशि को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर नकद रूप में निकाल लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचित किया। जांच के दौरान जिस खाते में लगभग 90.95 लाख रुपये बचे थे, उसे पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। मामले के अनुसार आरोपी अधिकारी ने लिखित में यह स्वीकार भी किया था कि उसने अज्ञात व्यक्तियों की मिलीभगत से निजी लाभ के लिए यह गबन किया है।

इस पर पुलिस ने बीते 11 सितम्बर को केस दर्ज कर जांच शुरू की। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगाई थी, लेकिन अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण गर्ग की अदालत ने याचिका खारिज कर दी। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल इस मामले में आरोपी अंकित राठौर की ही संलिप्तता सामने आई है। उसके खिलाफ छोटा शिमला थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(5) के तहत मामला दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें