
Champions Trophy 2025 India Vs Australia First Semi-final Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. वनडे में दोनों टीमें आखिरी बार 2023 के वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में भिड़ी थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1.3 लाख दर्शको के सामने हराकर छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर इस हार का बदला लेना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस बार तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क नहीं हैं, जिससे उसकी गेंदबाजी आक्रमण की धार कमजोर हुई है. दूसरी ओर भारत भी अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. हालांकि, टीम में नए मैच विनर्स और वरुण चक्रवर्ती जैसे एक्स-फैक्टर खिलाड़ियों की मौजूदगी से भारतीय मजबूत नजर आ रही है.
‘ऑस्ट्रेलिया मजबूत प्रतिद्वंद्वी है’
मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया मजबूत प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन हमें वही करना है, जो हम पिछले तीन मैचों से करते आ रहे हैं. हमें इस मुकाबले को भी उसी तरह देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी ध्यान केंद्रित करेंगे. इससे हमें बहुत मदद मिलेगी.
Who's making the final of #ChampionsTrophy 2025? 🤔 pic.twitter.com/0Zh787YjhF
— ICC (@ICC) March 3, 2025
टीम इंडिया की बल्लेबाजी में है गहराई
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पावरप्ले में ही 30 रन के अंदर तीन झटके लग चुके थे. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन यहां से मिडिल ऑर्डर ने अपनी जिम्मेदारी संभाली और भारत को 249 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. अक्षर पटेल ने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें केएल राहुल से पहले बल्लेबाजी करने के लिए क्यों भेजा जाता है.
एडम जंपा का कैसे सामना करेंगे कोहली?
एडम जंपा और विराट कोहली के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा, अब तक जंपा ने कोहली को 5 बार आउट किया है. यह किसी भी अन्य भारतीय बल्लेबाज की तुलना में ज्यादा है. इसके अलावा, रोहित शर्मा को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को खेलने में दिक्कत आ रही है. उन्हें स्पेंसर जॉनसन और बेन ड्वारशुईस के खिलाफ सतर्क होकर खेलना होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हुए मुकाबलों में 84 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 57 में भारत को जीत मिला है. वहीं, आईसीसी इवेंट में ऑस्ट्रेलिया को 10, जबकि भारत को 7 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, 2020 से यह आंकड़ा 7-7 का हो गया है. भारत इस मैच को जीतकर 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्डकप फाइनल में मिली हार का बदला चुकाने की कोशिश करेगा.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और स्पेंसर जॉनसन.