![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/218864694_908823403181821_584607807596965388_n.jpg)
भारतीय सेना और पैरा कमांडो में भर्ती होने के लिए बहुत बड़ी संख्या में युवा एप्लाई करते हैं। लेकिन बहुत से लोग इससे अंजान रहते हैं कि आखिर पैरा कमांडो में भर्ती कैसे होती है और उसके लिए क्या-क्या करना होता है। चलिए जानते हैं कि इसके लिए क्या करना होता है और इसमें भर्ती कैसे होती है।
देश की रक्षा के लिए जवान तैनात
अपने देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना है। सेना में भी अलग-अलग ग्रुप और यूनिट होते हैं। इसमें युवाओं की भर्ती में अलग यूनिट के लिए अलग भर्तियां और टेस्ट्स होते हैं। जैसे ही कोई जरूरी ऑपरेशन के लिए कई अलग-अलग यूनिट भी बनाई गई है। जिसमें से एक पैरा कमांडो भी होती है जो देश में जब भी कोई बड़ा ऑपरेशन होता है तो, उसमें पैरा कमांडो को ही तैनात करवाया जाता है।
पैरा कमांडो कैसे बनते हैं?
पैरा कमांडो बनने की ख्वाहिश रखने वाला हर युवा अक्सर ये सोचता है कि इसमें कैसे सिलेक्ट हों। तो इसके लिए बता दें आपको पेरा कमांडो भर्ती भारतीय सेना की तरफ से दो बटालियन यानी पैरा और पैरा (एसएफ) के लिए आयोजित होती है। इस समय जो भी उम्मीदवार इस विशिष्ट बल में शामिल होना चाहता है वो इसके लिए आवेदन करते हैं।
क्या है पैरा कमांडो?
बता दें पैरा कमांडो जिसे पैरा स्पेशल फोर्स या पैरा एसएफ के तौर पर भी जाना जाता है। यह भारतीय सेना की एक यूनिट है, जो विशेष अभियानों से संबंधित है। यह पैराशूट रेजिमेंट का एक हिस्सा है, जिसे बहादुरों में बहादुर कहा जाता है। इनकी ड्रेस भी अलग होती है, जिसमें मैरून रंग का बेरेट, शोल्डर टाइटल और बलिदान बैज पैरा एसएफ यूनिफॉर्म को आसानी से अलग पहचान देता है। पैरा रेजिमेंट के सैनिकों को दुनिया भर की विभिन्न सेनाओं में विशिष्ट दर्जा प्राप्त होता है।
कैसे होता है सिलेक्शन?
पैरा कमांडो का सिलेक्शन दो तरीके से होता है। इसमें पहला डायरेकट रिक्रूटमेंट और दूसरा भारतीय सेना करता है। डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के तहत रैली का आयोजन करके भर्ती की जाती है।इसके बाद सिलेक्ट हुए जवानों को ट्रेनिंग के लिए आर्मी रैली पैरा कमांडो ट्रेनिंग सेंट बैंगलोर भेज दिया जाता है। वहां पर स्ट्रिक्ट ट्रेनिंग करवाई जाती है। यहां से सिलेक्ट करके जवानों को पैरा कमांडो की ट्रेनिंग के लिए पैरा ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया जाता है।