चकरनगर इटावा।चम्बल घाटी परिक्षेत्र में मध्यप्रदेश से अवैध मौरंग खनन परिवहन करने में संलिप्त 08 ट्रक सीज किए गए हैं ।उत्तरप्रदेश के कई थाना क्षेत्रों से गुजरते हुए प्रदेश के अन्य हिस्सों को जाने वाले ओवरलोड मौरंग के खिलाफ बीती रात उपजिलाधिकारी चकरनगर द्वारा धरपकड़ अभियान चलाया गया। जिसमें एसडीएम ने अपनी टीम के साथ आठ ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।तदुपरान्त सहायक परिवहन अधिकारी एवं खनन अधिकारी के द्वारा पकडे़ गये ट्रकों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी गयी । ओवरलोड मौरंग परिवहन के खिलाफ कार्यवाई से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।उत्तरप्रदेश से सटी मध्य प्रदेश की सीमा मे करीब 10 से 15 किमी दूर तक करीब दो सौ ओवरलोड़ मौरंग भरे ट्रक सीमा पार करने की फिराक में खड़े है। उत्तरप्रदेश एवं मध्य प्रदेश पुलिस के साथ खनन माफियाओं के गठजोड़ से चल रहे ओवरलोड़ मौरंग खनन परिवहन के खिलाफ उपजिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने नायब तहसीलदार संदीप सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार वशिष्ठ एवं स्थानीय थाना पुलिस के साथ मंगलवार को अभियान चलाते हुए ओवरलोड़ मौरंग खनन परिवहन करने वाले आठ ट्रकों को सहसों थाना क्षेत्र के ग्राम सोनेपुरा स्थित मध्यप्रदेश की सीमा पर धर दबोचा। पकड़े गए सभी ट्रकों के खिलाफ एआरटीओ एवं खनन अधिकारी को बुलाकर कार्यवाई कराई गयी है उक्त कार्यवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो सहसों थाना क्षेत्र के मध्यप्रदेश की दूसरी सीमा पाण्डरी बाबा से लेकर पुलावली तक अवैध मौरंग परिवहन करने वाले ओवरलोड़ वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है, जो रात्रि के समय सीमा पार करने की फिराक में खड़े हैं। उपजिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश से ओवरलोड मौरंग खनन परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर आठ ट्रकों को पकड़कर खनन व एआरटीओ द्वारा कार्यवाही कराई गई है। आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी तेज, 25 लाख दीयों से जगमगाएगी राम नगरी
उत्तरप्रदेश, अयोध्या