
लखनऊ डेस्क: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली 300 वनडे मैच खेलने का शानदार कीर्तिमान हासिल करने वाले हैं। इस उपलब्धि से पहले क्रिकेट जगत में उनकी खूब सराहना हो रही है। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वनडे फॉर्मेट में विराट जैसा खिलाड़ी भविष्य में देखने को मिलेगा।
विराट कोहली रविवार को दुबई के मैदान पर जब न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेंगे, तो वह अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे। इस महान उपलब्धि के लिए क्रिकेट जगत में उनकी जमकर सराहना हो रही है। वीरेंद्र सहवाग ने इस अवसर पर विराट को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि वनडे क्रिकेट में शायद ही कभी विराट जैसे खिलाड़ी का फिर से आगमन हो।

विराट कोहली को वनडे क्रिकेट का महानतम खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने अब तक 299 वनडे खेले हैं, जिनमें 287 पारियों में 45 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 14,085 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 51 शतक और 73 अर्धशतक हैं। विराट 300 वनडे खेलने वाले सातवें खिलाड़ी होंगे और कुल मिलाकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे 22वें क्रिकेटर बनेंगे।
विराट का 300वां वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही होगा, जहां उनके आंकड़े शानदार रहे हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 9 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं, और 31 पारियों में 1645 रन बनाये हैं। उनका औसत 58 से अधिक का है।
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में कई अद्वितीय रिकॉर्ड्स स्थापित किए हैं। वह सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 और 14,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 287 पारियों में से 124 बार 50 से अधिक रन बना चुके हैं। 2020 में उन्हें ‘वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड’ चुना गया था और चार बार उन्हें ‘आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार भी मिल चुका है।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने भी विराट की तारीफ करते हुए उनके 300 वनडे मैच खेलने को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी फॉर्मेट में 300 मैच खेलना शानदार है, लेकिन एक ही फॉर्मेट में ऐसा करना और भी ज्यादा प्रभावशाली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी विराट की सराहना करते हुए कहा कि वह सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। पॉन्टिंग ने कहा कि विराट अब भी फिट हैं और उनमें रनों की भूख बरकरार है, इसलिए उन्हें कम नहीं आंका जा सकता।















