सीलमपुर मर्डर केस: कुख्यात ‘लेडी डॉन’ जिकरा गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी

दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 17 वर्षीय युवक की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात ‘लेडी डॉन’ जिकरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या में उसकी संलिप्तता की गहराई से जांच की जा रही है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार शाम को सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के किशोर कुणाल की कुछ नकाबपोश हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया और लोगों ने गुस्से में आकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे ट्रैफिक भी बाधित रहा। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

‘लेडी डॉन’ जिकरा पहले से थी पुलिस की नजर में

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिकरा का नाम इस मर्डर केस में लगातार सामने आ रहा था। इसी के चलते गुरुवार रात से ही जिकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। उसके साथ तीन अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने अब जिकरा को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है।

क्या थी जिकरा की भूमिका?

पुलिस को आशंका है कि जिकरा इस हत्या की साजिश में शामिल रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या में किसकी क्या भूमिका थी। फिलहाल, दिल्ली पुलिस की 10 टीमें विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस का बयान

पूर्वी रेंज के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है। जिन लोगों की पहचान हुई है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और अगर जांच में किसी अन्य व्यक्ति का नाम सामने आता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह मामला राजधानी में कानून-व्यवस्था और युवाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। जनता न्याय की मांग कर रही है, और पुलिस पर इस हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का दबाव बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories