
जालौन। जिले में दबंगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला अजीतापुर गांव का है, जहां देर रात एक युवक ने महिला को घर में अकेला देख जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोपी दिवाल फांदकर घर में घुसा और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
महिला की चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीण
महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, जिससे गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत
पीड़ित महिला ने इस घटना की शिकायत चौकी ईंटों में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक माधौगढ़ रामसिंह ने गोहन थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी की पहचान हुई, पुलिस कर रही तलाश
शिकायत के अनुसार, आरोपी की पहचान उबैद खाना पुत्र इसरार खाना निवासी अब्दुलापुर के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
इस घटना से गांव में रोष है और लोग आरोपी की कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।