पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी देख अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

हरिद्वार । पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से घबराए अपहरण और दुष्कर्म के आरोपित ने स्वयं को कोतवाली पहुंचकर समर्पण कर दिया। वहीं पीड़ित किशोरी का मेडिकल कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

मंगलौर में तैनात उपनिरीक्षक मनसा ध्यानी ने बताया कि दो दिन पहले एक व्यक्ति ने आरोपित युवक अजय बाबरा के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने लगातार संभावित स्थानों पर छापेमारी की। इस दबाव में आकर अपहरणकर्ता अजय बाबरा ने खुद को कोतवाली में आकर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।

आरोपित अजय बाबरा, पुत्र अनिल, निवासी जैनपुर झंझेडी, थाना कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं पीड़िता किशोरी का मेडिकल कराकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल