हमीरपुर में जमीन खिसकती देख सीएम सुक्खू ढूंढ रहे नई सीट : बोले – जयराम ठाकुर

मंडी। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में राजनीतिक जमीन खिसकती देख सीएम अब वहां से भागने की तैयारी में हैं। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि बतौर मुख्यमंत्री सुक्खू ने हमीरपुर के विकास में “एक धेले” का भी योगदान नहीं दिया, इसलिए अब वे किसी अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं।

मंडी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन वर्षों में सीएम ने मंडी को विकास नहीं, बल्कि उजाड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार न तो एक नया पटवार सर्कल खोल पाई और न ही चल रहे विकास कार्य पूरे कर सकी। उल्टा, पिछली सरकार के शुरू किए कई संस्थान बंद कर दिए गए। जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी ही पार्टी में अस्वीकार्य हो गया हो, वो अब जनता के बीच भी जगह खो चुका है।

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि धारा 118 की फाइलों को बाय हैंड मंजूर करवाने के लिए लोग रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि नेगी के विभागों में “भयंकर भ्रष्टाचार” चल रहा है। साथ ही, उन्होंने आपदा राहत कोष से जुड़े आरोपों को “पूरी तरह झूठा” बताते हुए कहा कि सभी मदद सीधे पीड़ितों को पहुंचाई गई है।

वहीं, भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने मंत्री जगत सिंह नेगी के बयानों को “अशालीन और असंवेदनशील” करार दिया। उन्होंने कहा कि नेगी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर की गई अभद्र टिप्पणियों के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस के नेता अभी भी “अहंकार और हताशा” से बाहर नहीं आ पाए हैं और ऐसे बयानों से जनता में उनका भरोसा और घटेगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस ने ऐसे नेताओं पर अंकुश नहीं लगाया, तो जनता आगामी चुनावों में मुंहतोड़ जवाब देगी। भाजपा, उन्होंने कहा, राष्ट्रहित और विकास के मुद्दों पर काम करती रहेगी जबकि कांग्रेस केवल “झूठ और भ्रम की राजनीति” में उलझी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें