
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर देर रात मौका पाते ही चोर एक रेस्टोरेंट में चोरी करने घुस गए। लेकिन जब चोरों ने वहां चिकन, गुलाब जामुन और कोल्ड्रिंक देखी तो सबसे पहले उन्होंने जमकर दावत उड़ाई। उसके बाद खाने का अन्य सामान समेत लॉकर में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। आश्चर्य की बात यह है कि चोरी की ये घटना सीओ साहिबाबाद कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर ही घटी।
सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी पुलिस
उधर, रेस्टोरेंट संचालक ने सुबह जाकर देखा तो सब अस्त-व्यस्त पाकर उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में सूचना थाना इंदिरापुरम पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है।
चोरों ने 40 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ
मिली जानकारी के अनुसार, वसुंधरा सेक्टर 5 में रहने वाले अमन कुमार का नजीर फूड्स नाम से राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे रेस्टोरेंट है। रोजाना की तरह गुरुवार को अमन का रेस्टोरेंट रात 10:00 बजे बंद हुआ और अमन घर चला गया। देर रात चोरों ने उसके रेस्टोरेंट को निशाना बनाया। सबसे पहले चोर अंदर घुसे। चोरों ने वहां रखे लजीज चिकन व गुलाब जामुन और कोल्ड ड्रिंक देखी तो जमकर दावत उड़ाई।
गल्ले में रखी 40000 की नगदी भी चुरा ली
इतना ही नहीं चोर घर के लिए भी चिकन और गुलाब जामुन व अन्य खाने का सामान पैकिंग कर ले गए। साथ ही गल्ले में रखी 40000 की नगदी भी चुरा ली। रेस्टोरेंट के मालिक अमन को इसकी जानकारी तब हुई, जब शुक्रवार की सुबह वह रोजाना की तरह अपना रेस्टोरेंट खोलने पहुंचा। यहां का नजारा देख उसने तुरंत सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
उधर, सीओ साहिबाबाद अभिजीत आर शंकर ने बताया कि रेस्टोरेंट में चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित अमन कुमार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम को लगाया गया है। पुलिस की विशेष टीम आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिल रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










