20 रुपये का सुरक्षा बीमा योजना, मौत के बाद नामिनी पिता को मिले दो लाख

नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। भारत सरकार की महात्वांकांक्षी योजना (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) के तहत बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा पचफेड़ा की ओर से खाताधारक की मृत्यु के बाद उनके पिता (नामिनी) को रुपये दो लाख का चेक सौंपा गया।

पचफेड़ा निवासी प्रेम यादव का बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा पचफेड़ा में खाता था वह अपने खाते में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत ₹20/- में बीमा कराये थे, प्रेम यादव की सड़क दुर्घटना में निधन के बाद उनके पिता कोदई यादव को शाखा प्रबंधक प्रभात विनोद श्रीवास्तव के द्वारा बुधवार को दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया।

इस दौरान सहायक शाखा प्रबंधक विनोद कुमार प्रजापति, कार्यालय सहायक विजय प्रताप सिंह, वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री गिरजेश प्रसाद, बीसी सुपरवाईजर गौतम गोंड, सीएसपी संचालक रवि प्रताप कुशवाहा, सच्चिदानंद, बृजेश कुमार, अमित कुमार, छोटेलाल गुप्ता, अंगद सिंह एवं बैंक ग्राहक बंधु मौजूद रहे।

शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को सुझाव दिए कि आप लोग अपने खाते से जीवन ज्योति बीमा , सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन जरूर कराये और सरकार के इन सारी लाभप्रद योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उठाये!वहां मौजूद ग्राहकों ने बड़ौदा यूपी बैंक पचफेड़ा के शाखा प्रबंधक व सीएसपी संचालकों का आभार जताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories