किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ तेज हुआ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन

जम्मू : किश्तवाड़ जिले के डूल इलाके में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान दूसरे दिन भी जारी है। सुरक्षाबलों ने एक गुफा में छिपे आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ लगातार जारी है। इलाके में गोलियों और धमाकों की आवाजों से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

यह संयुक्त ऑपरेशन भारतीय सेना की 17 राष्ट्रीय राइफल्स, 2 पैरा स्पेशल फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा चलाया जा रहा है। अब तक की जानकारी के अनुसार, दो स्थानीय आतंकी घिरे हुए हैं, जो पिछले आठ वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय थे। सूत्रों का कहना है कि इनमें से एक आतंकी, रियाज, के घायल होने की आशंका है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि यही दोनों आतंकी 20 जुलाई को चेर्जी के हडल गल जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग निकले थे। इस बार सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है, ताकि उनके भागने की कोई संभावना न रहे। अभियान पूरी सतर्कता और ठोस रणनीति के साथ जारी है।

ये भी पढ़े – ओडिशा के बरगढ़ में 13 वर्षीय लड़की ने खुद को लगाई आग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल