जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षबलों ने जैश के एक और आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर, पुलवामा। जम्म-कश्मीर के त्राल क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों और जैश के आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के नदर इलाके में हो रही है। सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर जैश के एक और आतंकी मार गिराया। पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। इस समय सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है। यह मुठभेड़ आतंकियों की गतिविधियों के खिलाफ जारी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है।

जम्मू-कश्मीर के त्राल में जैश का एक आतंकी ढेर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे, जिनमें से दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है। तीसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। PTI ने बताया था कि शाहिद कुट्टे लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर है।”

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह ऑपरेशन अवंतीपोरा के नदर इलाके में चल रहा है। सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाकर एक आतंकवादी को मार गिराया है और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया, जिनमें से शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे, सी-कैटेगरी आतंकी अदनान शफी और अहसान उल हक शेक शामिल थे।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : नादेर-त्राल में आतंकिवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?