
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस भिड़ंत में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों के पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
गश्त के दौरान शुरू हुई मुठभेड़
सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि डीआरजी की टीम भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्रों के पहाड़ी इलाकों में गश्त पर थी। इस दौरान माओवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने नक्सल-विरोधी अभियान तेज कर दिया। इसी अभियान के दौरान नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग की, जिसके जवाब में चली कार्रवाई में अब तक तीन नक्सली मारे गए हैं।
बीजापुर में हाल ही में ढेर हुए थे 6 नक्सली
कुछ दिन पहले बीजापुर जिले में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें छह नक्सली मारे गए थे। यह मुठभेड़ जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुई थी। संयुक्त अभियान में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ की टीम शामिल थी। मौके से हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान भी बरामद हुआ था।
इस साल अब तक 262 नक्सली ढेर
नक्सलियों पर लगातार हो रही कार्रवाई का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में हुई विभिन्न मुठभेड़ों में अब तक 262 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 233 नक्सली बस्तर संभाग के सात जिलों—सुकमा सहित—में ढेर हुए हैं। इसके अलावा गरियाबंद जिले में 27 और दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए।















