कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर – सर्च ऑपरेशन जारी

कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकी मारे गए। क्षेत्र में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबल आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल कर रहे हैं।

सतर्क जवानों ने दिया करारा जवाब
मिली जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी ढेर हो गए।

हाल ही में श्रीनगर से तीन आतंकी गिरफ्तार
कुछ दिन पहले श्रीनगर पुलिस ने ममता चौक, कोनाखान और डलगेट इलाके से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान शाह मुतैयब, कामरान हसन शाह और मोहम्मद नदीम के रूप में हुई थी। उनके पास से एक देसी कट्टा और नौ जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।

किश्तवाड़ में भी हुई थी मुठभेड़
इसी महीने किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान घायल हुआ था। सुरक्षा एजेंसियां लगातार आतंकियों की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
हाल में सामने आई खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जम्मू-कश्मीर में नए हमलों की साजिश रच रहे हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से आतंकियों में डर का माहौल है, फिर भी वे सीमापार से गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर
सेना और पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है ताकि किसी भी आतंकी मंसूबे को नाकाम किया जा सके। कुपवाड़ा में हुई यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और आतंक पर कड़ी कार्रवाई का एक और उदाहरण है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें