सिकंदराबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी: तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 8 मोटरसाइकिलें बरामद

बुलंदशहर, सिकंदराबाद : अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सिकंदराबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के दौरान तीन अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई आठ मोटरसाइकिलें और अवैध हथियार (तमंचा व चाकू) बरामद किए गए।

गिरफ्तारी का तरीका:
बीती रात 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात में सिकंदराबाद पुलिस ने गुर्जर चौक पर चेकिंग के दौरान चांद मौहम्मद, साजिद (दोनों निवासी खोड़ना कलां, सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर) और वकील (निवासी फतेहपुर अट्टा, दनकौर, गौतमबुद्धनगर) को दबोचा। पूछताछ के आधार पर चोला रोड पर बंद फैक्ट्री के पास से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिलें और उनके कटे हुए पार्ट्स बरामद किए गए। इनके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और नाजायज चाकू भी मिला।

गिरोह की कार्यशैली:
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर हैं। यह गिरोह दिल्ली, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और एनसीआर क्षेत्र से मोटरसाइकिलें चुराता था। चोरी की मोटरसाइकिलों को काटकर उनके पार्ट्स अलग-अलग बेचते थे और आमदनी आपस में बांटते थे।

बरामद 8 मोटरसाइकिलों में से 4 को ट्रेस किया जा चुका है, जिनमें दिल्ली और बुलंदशहर से चोरी हुई मोटरसाइकिलें शामिल हैं। दिल्ली से चोरी हुई दो मोटरसाइकिलों के संबंध में क्राइम ब्रांच दिल्ली में ई-एफआईआर दर्ज हैं। वहीं, सिकंदराबाद क्षेत्र से चोरी किए गए कटी हुई दो मोटरसाइकिलों के पार्ट्स के संबंध में पहले से ही मुकदमे (मुअसं-918/25 और मुअसं-930/25) पंजीकृत हैं।

आपराधिक इतिहास और आगे की कार्रवाई:
पकड़े गए अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है, जो दिल्ली, हापुड़ और बुलंदशहर के विभिन्न थानों में दर्ज है। इनके खिलाफ थाना सिकंदराबाद में मुअसं-931/25 धारा 303, 317(2), 317(5) बीएनएस व 3/4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में उप-निरीक्षक रघुवीर सिंह, नीरज शर्मा, विपुल कुमार सहित पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!

Jhansi : सड़क हादसों में 273 दिनों में 270 लोगों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें