
सिकंदराबाद : कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह-सुबह राहगीरों ने जब इस जघन्य दृश्य को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही औद्योगिक चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस के प्राथमिक अनुमान के अनुसार, नवजात का शव एक से दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और दुख है। उनका कहना है कि यह समाज में बढ़ती संवेदनहीनता और क्रूरता का एक बेहद दुखद उदाहरण है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप
झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह












