
सिकंदराबाद: नगर क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपने आवासों पर बिजली मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए मीटर बदलने वाली टीम और एसडीओ का घेराव किया। इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की और मीटर लगाने से टीम को रोक दिया, जिससे टीम को लौटना पड़ा।
विरोध और घेराव
एसडीओ विद्युत रवि कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर वह मीटर लगाने वाली टीम के साथ विद्युत विभाग के कर्मचारियों के आवास पर मीटर लगाने पहुंचे थे, लेकिन वहां कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने टीम और अधिकारियों का घेराव कर नारेबाजी की और कार्य नहीं करने दिया।
एक दर्जन से अधिक कर्मचारी विरोध में शामिल
विरोध प्रदर्शन में एक दर्जन से अधिक विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अपने घरों पर मीटर नहीं लगवाएंगे।
एसडीओ ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार मीटर लगाना अनिवार्य है, लेकिन कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहा।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/