एसएसपी ने राजफास के लिए लगाईं कई टीमें
फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, शवों की डीएनए सैंपलिंग होगी
मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र की पाॅश काॅलोनी कर्मयोगी ग्राम में शुक्रवार की सुबह एक मकान से धूंआ उठता दिखा। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का गेट खोल अंदर घुसी तो हर कोई सन्न रह गया। मकान के एक कमरे में दो शव जले हुए पडे थे। चारपाई से बांधकर दोनों शवों को जलाया गया था। पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। एसएसपी मथुरा डा.गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुबह सूचना प्राप्त हुई कि घर से धूंआ निकल रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और छानबीन की तो घर के एक कमरे में दो बाॅडी जली हुई हालत में मिली थीं। तत्काल बाॅडी को कब्जे में लेकर मौकामुआइना कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल पर फारेंसिक टीम और उच्चाधिकारियों द्वारा कर लिया गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुशार यह घर एक फौजी का है, जो इस समय फिरोजपुर में आर्मी में कार्यरत है। इनके द्वारा यक घर एक साल पहले बनाया गया था और तीन महीने पूर्व एक पवन कुंतल नामक व्यक्तिा को किराए पर दिया गया था जिसके कि कुछ रिश्तेदार घर पर रह रहे थे। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बाॅडी के डीएनए सैंपलिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। घटना स्थल से कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिसने मृत व्यक्तियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के सभी पहलुओं की जांच करते हुए घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।