सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण शुरू, 12 अप्रैल तक चलेगा जिला महिला चिकित्सालय में सीएमओ ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
शारिक खान
मुजफ्फरनगर । जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई। नियमित टीकाकरण के दौरान टीके से वंचित रह गए शून्य से दो वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों और गर्भवती को इस विशेष अभियान में निशुल्क टीके लगाए जाएंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार के द्वारा ने जिला महिला चिकित्सालय में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती के टीकाकरण के लिए यह मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान चलाया गया है। जो अभियान तीन चरणों में पूरा होगा।, जिसके इसका दूसरारे चरण सोमवार का शुभारंभ आज 4 (चार अप्रैल) से किया गया हैको शुरू हुआ,जो 12 अप्रैल तक चलेगा। इसी प्रकार मई में तीसरा चरण चलाया जाएगा और किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा। उद्घाटन के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका अधीक्षक डॉ. आभा शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शरण सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, डीएमसी तरन्नुम, हॉस्पिटल मैनेजर प्रियंका तोमर, वीसीसीएम इमरान खान, भूपेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह टीके लगाए जा रहे हैं। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटाविन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी, पीसीवी के टीके लगाए जा रहे हैंएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टीडी (टिटनेस डिप्थीरिया) का टीका लगाया जाएगा।