महागठबंधन में आज सीट शेयरिंग का ऐलान! तेजस्वी की दिल्ली में राहुल-खरगे से हो सकती है मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा तय हो गया है, लेकिन महागठबंधन में अब भी सीटों का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है। आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक हो सकती है, जिसके बाद महागठबंधन सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकता है।

NDA में सीटों का बंटवारा तय:

  • बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
  • चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं।
  • जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ और उपेंद्र कुशवाहा की RLSP को 6-6 सीटें दी गई हैं।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सीट बंटवारे के इस फॉर्मूले पर अंतिम मुहर लगाई है।
  • आज शाम 4 बजे पटना में NDA की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

महागठबंधन में अब भी खींचतान:
महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है।
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने गठबंधन की “सेहत” पर तंज कसते हुए कहा कि देरी से कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ रहा है।
वहीं, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए की सेहत पर पलटवार किया।
सूत्रों के मुताबिक, आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बैठक के बाद सीटों का फॉर्मूला सामने आ सकता है।

खत्म हुआ ‘बड़े भाई-छोटे भाई’ का फॉर्मूला
इस बार बिहार में बीजेपी और जेडीयू ने बराबरी का फॉर्मूला अपनाया है।
पिछले चुनावों के विपरीत, अब कोई बड़ा या छोटा भाई नहीं—दोनों पार्टियां समान सीटों पर मैदान में उतरेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें