रेलवे प्लेटफार्मों पर सर्च अभियान में बड़ी सफलता, फरक्का एक्सप्रेस से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश जिले में स्थित रेलवे प्लेटफार्मों पर रेल सुरक्षा बल व आरपीएफ व सीआईबी और जीआरपी टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में लगी हुई है।

बता दें कि रेलवे प्लेटफार्मों पर आरपीएफ व सीआईबी और जीआरपी टीम द्वारा लगातार गश्त कर यात्रियों से ठगाई करने वालो का पर्दाफाश कर आरोपियों को चोरी के समानों और नकदी के साथ अनेकों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई होने के बावजूद भी शातिर चोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रोजाना की तरह शातिर चोर ट्रेनों में सवार होकर यात्रियों के मंहगे मोबाइल, लैपटॉप, नकदी समेत सामान चोरी कर रफ़्यू चक्कर हो जाते हैं। आए-दिन ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आरपीएफ व सीआईबी और जीआरपी की एक टीमो को तैनात किया गया है।

टीमों द्वारा ट्रेन और प्लेटफार्मो पर लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया निगरानी कर रही है। इस दौरान टीम द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद और मुरादाबाद समेत अन्य प्लेटफार्म परिसरों से शातिर अपराधियों को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर चुकी है।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि शातिर किस्म के चोरों को पकड़ने के लिए पुरानी दिल्ली स्टेशन के समीप टीमों को तैनात किए गए है। पुलिस टीम में एएसआई पवन, कांस्टेबल जयबीर मलिक, कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल विनोद, एचसी जयपाल सिंह और रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल जितेंद्र कुमार को शामिल किया गया है, क्योंकि दिल्ली शहर में मैन टॉपब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन एरिया में गश्त पर लगाये गए, इस बीच टीम को एक युवक पर कुछ संदेह हुआ, तो टीम ने आरोपी को रुकने के लिए आवाज दी गई, लेकिन रुकने की बजाय आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा था, जिसका टीम ने पीछा कर आरोपी को धर दबोच लिया गया, जिसके बाद आरोपी की तलाशी ली गई, तो आरोपी के पिट्ठू बैग में 2 लैपटॉप, एक एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड और कॉलेज का कार्ड बरामद हुआ था। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो पहले आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगा, लेकिन सख्ताई से पूछताछ की गई, तो आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि यह बैग उसने फरक्का एक्सप्रेस गाड़ी से अंजान यात्री का चोरी किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान


रफीक (उम्र 39), पुत्र अब्दुल कलाम निवासी गली नंबर 2 पूजा कॉलोनी लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।


निरीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि चोरी के समानों की कीमत लगभग 210000 रुपये बताई गई है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुरानी दिल्ली जीआरपी पुलिस को चोरी के सामान के साथ सुपुर्द कर दिया है। पुरानी दिल्ली जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें