
चंडीगढ़ : पंजाब के गुरदासपुर में बीओपी चौतरा बॉर्डर के पास कंटीली तारों के पार हुए धमाके में बीएसएफ का जवान जख्मी हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पाकिस्तान की तरफ से बीएसएफ के जवानों तथा किसानों को निशाना बनाने के लिए यह धमाका किया गया है। इस घटना के बाद सभी आला अधिकारी गुरदासपुर पहुंच गए। बीएसएफ ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और बुधवार सुबह से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायल जवान को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीएसएफ के अनुसार मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि बीएसएफ के गश्ती दल ने सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे भारतीय क्षेत्र के अंदर संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाया। इस ऑपरेशन के दौरान सैनिकों ने बाड़ के आगे एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की पहचान की, जो सुरक्षा बलों और किसानों को निशाना बनाने के स्पष्ट प्रयास का संकेत था। आगे की जांच में खेतों में छिपे हुए तारों का एक नेटवर्क पाया गया, जिससे कई आईईडी की मौजूदगी की पुष्टि हुई। क्षेत्र की घेराबंदी और सफाई करते समय आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे एक बीएसएफ जवान के पैर में गंभीर चोट आई है। बीएसएफ बम निरोधक दस्ते ने क्षेत्र की गहन तलाशी ली और क्षेत्र की सफाई करने के बाद आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र की जांच की जा रही है।