मैनपुरी। अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने आज जेई तकनीकी त्रिलोकी सिंह राजपूत के साथ उपकेंद्र लेखराजपुर के अंतर्गत एडीबी योजना के तहत हो रहे फीडर सेपरेशन (नलकूप की अलग लाइन) कार्य का ग्राम नगरिया में निरीक्षण किया। यहाँ उन्होने पोलो की ग्राउटिंग चेक की व उनमे पढने वाली सामग्री के सेम्पल भरवाये। उन्होने कार्यदाई संस्था मेधाज के पदाधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नही होना चाहिये। बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये व निर्धारित समय में कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होने लेखराज उपकेंद्र के जेई ओमप्रकाश को निर्देशित किया कि समय-समय पर कार्य का निरीक्षण करते रहे व तकनीकी जेई त्रिलोकी सिंह को कार्य की मानीटरिंग हेतु निर्देशित किया। अधीक्षण अभियंता ने वताया कि फीडर सेपरेशन से जुड़े 48 गांव के किसानों, नलकूप उपभोक्ताओ को लाभ होगा। इन्हे दिन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होगा। जनपद में पहले चरण में 67 फीडर सेपरेट हुये थे, अब दूसरा चरण चालू हैं जिसमे 72 फीडर सेपरेट किये जाने है।
खबरें और भी हैं...
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस ने बाबा साहेब के आदर्शों का बार-बार अपमान किया
लखनऊ, उत्तरप्रदेश, राजनीति
महाकुंभ 2025: यात्रियों की सुविधा को लेकर विशेष ट्रेनों का हुआ संचालन शुरू
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025, मीरजापुर