
महराजगंज: परतावल नगर पंचायत अंतर्गत लमुहा ताल में गुरुवार सुबह एक युवक के डूबने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। डूबे युवक की पहचान परतावल बाजार निवासी सनोज (30) पुत्र दूधनाथ प्रसाद के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सनोज गुरुवार सुबह अपने घर से निकला था। कुछ समय बाद एक युवक ने उसके परिवार को सूचना दी कि लमुहा ताल में नहाते समय वह डूब गया है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और किनारे पड़े कपड़ों व चप्पलों से सनोज की पहचान की।
घटना की जानकारी मिलते ही परतावल चौकी पुलिस सक्रिय हो गई और तुरंत एसडीआरएफ (SDRF) टीम को बुलाया गया। टीम तालाब में सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है।
पुलिस का कहना है कि जब तक युवक का स्पष्ट पता नहीं चलता, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी। प्रशासन स्थिति पर पैनी नज़र बनाए हुए है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और तालाब के किनारे लोगों का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब सबकी निगाहें SDRF के सर्च ऑपरेशन पर टिकी हैं।