
खड्डा कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम कोप जंगल के टोला छपिया में बुधवार की रात को बाघ के पैरों के निशान देखे गए हैं। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए हैं । बताया जाता है कि इस बाघ ने मुकेश पाल की बकरी के दो बच्चों को अपना शिकार बना लिया है। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी ने निर्देशन में वन विभाग की टीम काम्बिग में जुटी हुई है।
बता दें कि खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम कोप जंगल के टोला छपिया में वुधवार की रात मुकेश पाल की बकरी के दो बच्चों को उठा कर जंगल की ओर चला गया। जिसके पदचिन्ह जमीन पर पड़े मिले । मुकेश पाल ने बाघ का पीछा किया तो रास्ते में बकरी के बच्चों के मांस के टुकड़े मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग खड्डा को दिया। जिसपर वन क्षेत्राधिकारी की टीम ने बाघ के पद चिन्हों को देखकर कांबिंग शुरू कर दी है। वन क्षेत्राधिकारी अमृता चन्द ने ग्रामीणो को जंगल के नजदीक नहीं जाने एवं दरवाजे पर आग जलाने की सलाह दी है। इस संबंध में एसडीओ अमृता चन्द ने बताया कि पूरी रात से ही वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है। पद चिन्हों के फोटो हमने उच्चाधिकारियों को भेज दिए है। पद चिन्ह किसके हैं ठीक से बता नहीं सकती। वहां से निर्देश मिलते ही आगे काम किया जायेगा। वैसे ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है।