एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने किया नेत्र शिविर का उद्घाटन

लखीमपुर : सीतापुर आंख अस्पताल की ओर से ग्राम कपरहा में शनिवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस जनसेवी पहल का उद्घाटन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विनोद कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया।

शिविर में पहुँचे मरीजों की आंखों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई। कुल 200 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 15 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। चिन्हित किए गए मरीजों को आगे के इलाज व ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल भेजा जाएगा, जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

नेत्र शिविर का उद्देश्य
यह शिविर उन ग्रामीणों के लिए खास तौर पर उपयोगी रहा, जो आर्थिक या संसाधन की कमी के कारण समय पर आंखों की जांच नहीं करा पाते। सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा यह एक प्रयास था कि ग्रामीण इलाकों में नेत्र रोगों की पहचान कर समय रहते उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

उद्घाटन के मौके पर मौजूद गणमान्य लोग
इस अवसर पर आयोजक देवेंद्र भदौरिया एडवोकेट के साथ पूर्व प्रधान राजेश शुक्ला, अनुराग शुक्ला बबलू, लल्ला शुक्ला, विकी शुक्ला, सत्यपाल विश्वकर्मा, रोहित कुमार और धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने शिविर की सराहना करते हुए इसे समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

एसडीएम ने सराहा प्रयास
शिविर का उद्घाटन करते हुए एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने आयोजकों व चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी जनहितकारी गतिविधियाँ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वास्थ्य शिविरों का भरपूर लाभ उठाएँ।

शिविर की सफलता को देखते हुए आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर