एसडीएम ने अवैध मिट्टी खनन पर की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त

झाँसी : हाईवे के नज़दीक कबूतरा डेरा के पास, मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान एक जेसीबी मशीन और मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर पकड़ा गया। दोनों वाहनों को पूंछ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और खनिज विभाग को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़ें:

महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/

बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप