
शहजाद अंसारी
बिजनौर। हल्का लेखपाल के रिश्वत लेते वीडियो वायरल प्रकरण में एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को तत्काल निलंबित कर तहसीलदार को जांच सौंप दी है। वायरल वीडियो लगभग 2 वर्ष पूर्व बनी थी जिसे अब किसी व्यक्ति ने वायरल कर दिया।
मालूम हो है कि थाना अफजलगढ क्षेत्र के कासमपुरगढ़ी में करीब दो वर्ष पूर्व लेखपाल आनंदपाल तैनात थे। आरोप है कि उक्त लेखपाल द्वारा एक व्यक्ति से सरकारी जमीन पर कब्जा कराने के नाम पर 35 हजार रुपये की मांग की गई थी। इसी दौरान किसी ने लेखपाल की वीडियो बना ली थी। अब दो वर्ष बाद उसे वायरल कर दिया। पिछले तीन-चार दिन पूर्व वायरल हुई वीडियो राजस्व विभाग में चर्चा का विशय बन गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस लेखपाल ने अपनी तैनाती के समय कई लोगों से जमीनों को बेवजह नाप तोल कर उनसे अवैध वसूली की थी। वर्तमान में लेखपाल आनंदपाल की तैनाती शेरकोट में होना बताया जाता है। उधर धामपुर एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।











